बाबा साहब की विचारधारा को समझने और उनके मिशन को आगे बढ़ाने का आह्वान, महापरिनिर्वाण दिवस दी गई श्रद्धांजलि।

देवबंद: बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर त्रिपुर मां वाला सुंदरी मेला देवबंद के प्रांगण में पुन स्थापित अंबेडकर द्वार पर पूजा वंदना श्रद्धांजलि वह विचार गोष्ठी का कार्यक्रम हुआ। जिसमें रामकरण बौद्ध आचार्य ने कहा कि पूरा विश्व बाबा साहब का कृतज्ञ है, उन्होंने हर क्षेत्र में मार्गदर्शन किया है, हम करुणा मैत्री प्रेम सहानुभूति परोपकार बंधुत्व वह कुशल कर्म कर बाबा साहब के मिशन को समाज में स्थापित करें।
सुलेख चंद ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें अपने महापुरुषों की विचारधारा को समझना और समन्वय बनाकर प्रचार करना होगा। रजनीश कुमार एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति जो हमारी भावना है हम उसके अनुसार बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर सुभाष बोध, आचार्य धर्मेश कुमार, प्रवेश कुमार, रविकांत, शौर्य अंबेडकर, राजकुमार जाटव पूर्व सभासद, रामदास बौद्ध, कंवरपाल बौद्ध, इमरान अंसारी, अभय डालि, प्रवेश कुमार, शिवकुमार आदि रहे। कार्यक्रम में पूजा वंदना रामकरण बोधाचार्य द्वारा की गई।

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश