देवबंद: गंगोह-नानौता मार्ग पर बने क्रेश गेट (दुर्घटना द्वार) के तोड़े जाने के मसले पर शुक्रवार को सभासदों ने पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने गेट का पुन: निर्माण कराए जाने की मांग की है।
शुक्रवार को पालिका सभासदों ने चेयरमैन विपिन गर्ग को सौंपे ज्ञापन में पुन: उसी स्थान पर सीमेंट से क्रेश गेट का निर्माण कराने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए बनाए गए गेट को शरारती तत्व दो बार तोड़ चुके है। ज्ञापन में गेट का पुन: निर्माण कराने और गेट तोडऩे वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। विपिन गर्ग ने सभासदों को जल्द गेट का निर्माण कराए जाने, तोड़ने वालों के विरुद्ध कारवाई कराने और नुकसान की भरपाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
दरअसल, मोहल्ला खानकाह से होकर गुजर रहे गंगोह-नानौता बाइपास पर करीब एक दशक पूर्व खानकाह पुलिस चौकी से सटाकर क्रेश गेट का निर्माण कराया गया था। ताकि भारी वाहनों के कारण होने वाले हादसों को रोका जा सका। लेकिन 13 नवंबर को इसको तोड़ दिया गया था। जिसके स्थान पर लोहे के गार्डर का एक गेट लगाया गया। लेकिन दो दिन पूर्व इसको भी हटा लिया गया था। ज्ञापन देने वालों में मो. औसाफ, शराफत मलिक, शाहिद हसन, रिजवान गौड, आसिफ लियाकत, वसीम मलिक, आरिफ सिद्दीकी आदि शामिल रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments