देवबंद: स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम' का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, सहारनपुर के अंतर्गत 'तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2024' के अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने तंबाकू के नुकसान बताते हुए पोस्टर बनाकर लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर स्कूल में तंबाकू नियंत्रण विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भागीदारी की, जिसमें तृतीय स्थान पर कक्षा 9B की आलिया रही, कक्षा 7 की ज़ूफा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, व कक्षा 8B की ज़िकरा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी अपने नाम की।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन साद सिद्दीकी ने कहा कि सरकार की ओर से युवा पीढ़ी को जागरूक करना, व तंबाकू के सेवन से होने वाले नुक़सान के बारे में समाज में जागरूकता फैलाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। यदि समाज का युवा वर्ग तंबाकू का सेवन न करे और ना ही किसी अन्य को करने दें तो जल्दी ही हमारा देश तंबाकू मुक्त हो जाएगा। इस अवसर पर सभी छात्रों व अध्यापकों ने शपथ लेकर इस कार्यक्रम का समापन किया।
स्कूल के चेयरमैन अहमद सिद्दीकी, मेंटर एवं मॉनिटरिंग हैड मलिक मौअज़्ज़म ने भी इस कार्यक्रम में छात्रों को तंबाकू के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में बताया।
समीर चौधरी।
0 Comments