दून हिल्स एकेडमी में जिला स्तरीय एबेकस प्रतियोगिता का आयोजन, जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग।

देवबंद: दून हिल्स एकेडमी में ब्रेन बूस्टेबल संस्था के तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय एबेकस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने जटिल गणितीय संख्याओं को चुटकी में गुणा भाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता व क्षेत्रीय मंत्री विजयपाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता में दून हिल्स एकेडमी, दून वैली स्कूल, आरआर इंटरनेशनल स्कूल अंबहेटा शेखां, सनराइज एकेडमी, एल्पाइन विद्यापीठ थानाभवन, मोंटफोर्ट स्कूल गागलहेड़ी, बीजीडीएस इंटर कालेज गंगोह व जिला सिंह पब्लिक इंटर कालेज नकुड़ समेत विभिन्न विद्यालयों के बच्चे शामिल रहे। प्रथम ग्रुप में रूपराम इंटरनेशनल स्कूल छुटमलपुर के युवराज ने प्रथम, एल्पाइन विद्यापीठ थानाभवन की अदिशा ने द्वितीय और बीजीडीएस इंटर कालेज गंगोह की दिव्यांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि द्वितीय ग्रुप में एल्पाइन विद्यापीठ थानाभवन के अखंड प्रथम, मोंटफोर्ट स्कूल गागलहेड़ी की अनिका त्यागी द्वितीय और ब्रेन बूस्टेबल की झलक तृतीय स्थान पर रही। ब्रेन बूस्टेबल के संस्थापक अरिहंत जैन व कंवरपाल सिंह ने कहा कि एबेकस के द्वारा बड़ी से बड़ी गणना बिना कैलकुलेटर की सहायता के सरलता से की जा सकती है। संस्था के चेयरमैन डा. प्रदीप वर्मा व डायरेक्टर तनुराज वर्मा ने अतिथियों व विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश