देवबंद: आर. के. पब्लिक स्कूल में द्वितीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के हेड बॉय वह हेड गर्ल ने मसाल जलाकर किया। मुख्य अतिथि के रूप में देवबंद के अध्यक्ष श्री विपिन गर्ग जी व हिमालय पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री बिजेंद्र जी ने मां सरस्वती की आराधना कर खेल का शुभारंभ किया। खेल महोत्सव के प्रथम दिवस की शुरुआत 100 मीटर व 200 मीटर रेस के साथ हुई। जिसमें लगभग 22 स्कूलों ने भाग लिया। इस दौरान 100 मीटर रेस (9 to 12th girls) में आर. के. पब्लिक स्कूल की छात्रा आयुषी ने प्रथम स्थान. हिमालय पब्लिक स्कूल से पीहू ने द्वितीय स्थान एवं दून वेली से अनुष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर रेस में गुरु राम राय की छात्रा सृष्टि ने प्रथम, हिमालय पब्लिक स्कूल की छात्रा भारती ने द्वितीय, एवं दून वैली से अनुष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर रेस में (9 to 12th ब्वॉय) संस्कार भारती से तनिष्क त्यागी ने प्रथम स्थान मेपल्स अकैडमी से सूर्य प्रताप ने द्वितीय, एवं हिमालय पब्लिक स्कूल से गौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। और 200 मीटर रेस में कक्षा (3 to 5th ब्वॉय) मे गोडविन पब्लिक स्कूल से आयुष ने प्रथम, आर. K. पब्लिक स्कूल से कार्तिक ने द्वितीय, एवं आर. आर डी इंटरनेशनल स्कूल से रक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गर्ल्स 400 मीटर रेस में (6 to 8) दून वैली की छात्रा ग्रंदा ने प्रथम स्थान विज़न अकादमी की छात्रा सफिया ने द्वितीय स्थान एवं रेड रोज पब्लिक स्कूल की छात्रा प्राणु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (9 to 12thगर्ल्स) में सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की छात्रा भारती ने प्रथम एवं दून वैली की अनुष्का ने द्वितीय व वृंदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी बॉयज रेस में संस्कार भारती से तनिष्क त्यागी ने प्रथम एस आर विद्यापीठ से वंश देशवाल ने द्वितीय एवं आर. के. पब्लिक से करन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खेल महोत्सव के द्वितीय दिन बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, एवं रिले रेस खेलों का आयोजन किया। जिसमें मुख्य
अतिथि के रूप में रेड रोज पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री सतवीर सिंह जी उपस्थित रहे। जिसमें (रिले रेस गर्ल्स) में गुरु राम राय पब्लिक स्कूल ने प्रथम, आर. के. पब्लिक स्कूल ने द्वितीय एवं हिमालय
पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रिले रेस बॉयज में मेपल्स अकैडमी ने प्रथम आर के पब्लिक स्कूल ने
द्वितीय एवं दून वैली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खो खो (3 to 8th) गर्ल्स में आर. के. पब्लिक स्कूल ने प्रथम और आर-आर इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन 9 to 12) ब्वॉय में मेपल्स अकैडमी ने प्रथम दून वैली ने
द्वितीय एवं गुरु राम राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । (6 to 8) ब्वॉय में आर. के. पब्लिक स्कूल ने प्रथम, संस्कार भारती ने द्वितीय, एवं दून वैली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
3 to 5th) बॉयज में दून वैली ने प्रथम संस्कार भारती ने द्वितीय आर. के पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (कबड्डी बॉयज) में आर. के. पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एवं कबड्डी (गर्ल्स) में रेड रोज पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष श्री राजेश चौहान जी, कुलदीप राणा जी, स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. नीरज लता शर्मा व उप- प्रधानाचार्या मोनिका कपूर ने बच्चों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया एवं उनका हौसला बढ़ाया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments