समाज सेवी संस्था मानव कल्याण मंच द्वारा जरुरतमंद बच्चों में वितरित की गई स्कूली यूनिफार्म।

देवबंद: नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत समाज सेवी संस्था मानव कल्याण मंच के पदाधिकारियों ने शिव शिशु मंदिर स्कूल पहुंच जरुरतमंद बच्चों को स्कूली यूनिफार्म का वितरण किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बच्चें न सिर्फ हमारा बल्कि देश का भविष्य होते हैं।
बुधवार को डे्रस वितरण के दौरान राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के जिला संयोजक गतिविधि आशुतोष गुप्ता ने कहा कि आज के बच्चें कल का युवा बनेंगे। इसलिए शिक्षा गृहण कर रहे छात्र-छात्राओं की मदद करना ईश्वरीय कार्य है। इसलिए हमे अपने देश के निर्धन और असहाय बच्चों की मदद करनी चाहिए। इस दौरान भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, प्रधानाचार्य श्री अजय वर्मा और मंच संस्थापक अरुण अग्रवाल ने कहा कि मंच का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। कहा कि प्रत्येक वर्ग को समाज के निर्धन और जरुरतमंद बच्चों की मदद करनी चाहिए। जिससे उनका भविष्य उज्जवल बनाया जा सके। मासिक सेवा कार्यो की कड़ी में इस माह की सेवा कार्य के मुख्य सहयोगी गिरीश अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव शर्मा ने किया। इस दौरान श्याम चौहान, सुशील कर्णवाल, प्रमोद मित्तल, उपाध्यक्ष राजू सैनी, जितेंद्र कश्यप और नरेंद्र बंसल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश