दारुल उलूम देवबंद में पहुंचे ज़िले के आला अधिकारी, संस्था के इतिहास के बारे में ली जानकारी, उलमा से आपसी सौहार्द की अपील करने का आह्वान।

देवबंद: महंत यति नरसिंहानंद की मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी के बाद देशभर में उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर गुरुवार को डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम पहुंचे। यहां उन्होंने जिम्मेदारों से मुलाकात की और देशभर में आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करने का आह्वान किया। 

जनपद में तैनाती के बाद दोनों आला अधिकारी पहली बार दारुल उलूम पहुंचे। जिसके चलते संस्था के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण संस्था के मेहमानखाने में जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष व सदर मुदर्रिस मौलाना अरशद मदनी, नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी और मजलिस-ए-शूरा के सदस्य मौलाना अनवारुल रहमान बिजनौरी से मिले। इस दौरान उन्होंने संस्था के इतिहास, यहां दी जानी वाली शिक्षा और छात्रों के रहन सहन के बारे में जानकारी ली। जिम्मेदारों ने उन्हें बताया कि संस्था और देवबंदी उलमा का मुल्क की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा। दोनों अधिकारियों ने उलमा से मुल्क के हालात के मद्देनजर देशभर में आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील करने का आह्वान किया। इस मौके पर एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ रविकांत पराशर, संस्था के उस्ताद मौलाना सलमान बिजनौरी, मौलाना शहजाद, मौलाना खिजर मोहम्मद कश्मीरी, प्रमुख समाजसेवी मौलाना फरीद मजाहिरी और इंस्पेक्टर संजीव कुमार मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश