स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन, बेहतरीन प्रदर्शन करने बच्चों को सराहा गया।

देवबंद: नगर की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय फुटबाल चेम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया।
 
टूर्नामेंट के पहले दिन कक्षा तीन से लेकर कक्षा दस तक के छात्रों के बीच मैच आयोजित किए गए। जिसमें कक्षा तीन अ ने मैच जीता और इसके बेस्ट स्कोरर रहे हसन सिद्‌दकी और बेस्ट प्लेयर अबूजर सिद्दीकी रहे।
वहीं चार ब से बेस्ट स्कोरर उमर नवाज़ और बेस्ट प्लेयर हुसैन साद सिद्दिकी रहे। कक्षा पांच अ से बेस्ट स्कोरर रयान और बेस्ट प्लेयर अबूजर सिद्दीकी रहे। कक्षा छह अ बेस्ट स्कोरर आजेन मिर्जा और बेस्ट प्लेयर अब्दुल हन्नान और हसन नासिर। कक्षा सात ब से अफ्फान रहे वेस्ट स्कोरर और जकी रहे बेस्ट प्लेयर। 
आठवी ब से रजा बेस्ट स्कोरर व बेस्ट प्लेयर मुजीबुर्रहमान और बेस्ट कीपर हमजा हसन रहे। कक्षा 9 अ से अब्दुल्लाह साद सिद्दिकी बेस्ट स्कोरर रहे, बेस्ट प्लेयर आशाज मोअज्जम रहे। कक्षा दसवी से जुहैब बेस्ट स्कोरर व कासिम बेस्ट प्लेयर रहे। बेस्ट कीपर हमजा आदिल रहे। खेल के दूसरे दिन इंटर हाउस टूर्नामेंट में सब जूनियर वर्ग में येलो हाऊस ने जीत हासिल की, जिसके बेस्ट स्कोरर रहे अब्दुल मोइज़ और बेस्ट प्लेयर रहे रयान व सफवान, जूनियर वर्ग में ग्रीन हाउस ने जीत हासिल की जिसमें बेल्ट स्कोरर रहे अफफान बेस्ट प्लेयर शादान रहे।
सीनियर वर्ग में ब्लू हाउस ने जीत हासिल की। जिसमें बेस्ट स्कोरर रहे अबूजर कुरैशी और बेस्ट प्लेयर रहे अब्दुल्लाह साद सिद्दिकी व आशाज़ मोअज्जम रहे। यहीं बेस्ट प्लेयर रहे शादान सीनियर वर्ग में ब्लू हाउस ने जीत हासिल की जिसमें बेस्ट स्कोरर रहे अबुजर कुरैशी और बेस्ट प्लेयर रहे अब्दुल्लाह साद सिद्दकी व अशाज़ मुअज्जम रहे। वही येलो हाउस ने बेस्ट इमरजिन प्लेयर अब्दुल रज्जा रहे।
स्कूल चेयरमैन साद सिद्दीकी व मॉनिटरिंग हेड मलिक मुअज्जम ने सभी बच्चों के प्रदर्शन को सराहा। मैच में निर्णायक की भूमिका स्कूल के फुटबॉल कोच अकरम, नईम, वसीम व मोहित ने निभाई। तोसीफ अहमद ने मैच में शानदार कमेंटरी कर सबका मनोरजंन किया। इस अवसर पर स्कूल उप-प्रबंधक अहमूद सिद्दीकी स्कूल के मानिटरिंग व मेटारंग हेड मलिक मुअज्जम ने उत्साहवर्धन किया व उन्हें खेलों के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश