हरियाणा में भाजपा की शानदार जीत पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर मनाया जश्न।

देवबंद: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत से भाजपाई गदगद है। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया।

सुभाष चौक पर कार्यकर्ताओं के बीच भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में लगातार तीसरी चुनावी जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प की जीत है। कहा कि हरियाणा के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने कहा कि जहां जहां भाजपा की सरकार है वहां स्थिरता का शासन है और निरंतर जनहित में कार्य हो रहे है। हरियाणा की जीत से यह साफ हो गया है कि जनता का भाजपा सरकार के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। इस अवसर पर नगर महामंत्री राजेश अनेजा, राममोहन सैनी, नगर उपाध्यक्ष विकास त्यागी, श्याम सिंह सैनी, अजय गर्ग, राकेश सैनी, विधुकांत शर्मा, बलबीर सैनी, सीटू सैनी, अंकित कोरी, राकेश मित्तल, मोहम्मद सिराज, सुनील धीमान, हरिकिशन मल्होत्रा, गौतम वर्मा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश