देवबंद: निर्वाचन आयोग द्वारा 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले मतदाताओं के नाम निर्वाचन नामावली में शामिल करने को नगर के सभी बूथों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
राजकीय कन्य इंटर कॉलेज में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार और तहसीलदार पुष्पांकर देव ने मंगलवार को मतदाता सूची में नाम शामिल कराए जाने को फार्म-6, नाम कटवाने के लिए फार्म-7 और संशोधन के लिए फार्म-8 की जानकारी दी। इस दौरान नगर और देहात के सभी मतदाता बूथों पर बीएलओ ने मतदाता बूथों पर पहुंचे। हालांकि अधिक जानकारी न होने के चलते पहले दिन कम संख्या में ही मतदाता बूथों पर पहुंचे। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि मतदाता 28 नवबंर तक विभिन्न तिथियों में अपने मतदाता बूथों पर पहुंच नामावलियों का निरीक्षण कर अपने नाम बढ़वा, संशोधन करवा सकते हैं। कहा कि यह प्रक्रिया ऑफ लाइन के साथ-साथ ऑन लाइन भी है। बताया कि 9 और 10 नवबंर एवं 23 और 24 नवंबर को विशेष शिविर लगेंगे जबकि 28 नवंबर तक बीएलओ से संपर्क कर नए मतादाता जहां 18 वर्ष की आयू पूर्ण होने पर अपना नाम मतदाता सूची में संबंधित फार्म लेकर चढ़वा सकते हैं। वहीं संशोधन के साथ-साथ नामवली से नाम शिफ्ट भी करवाया जा सकता है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments