स्टेट हाइवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल।

देवबंद: स्टेट हाईवे-59 पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी गंभीर घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर गांव निवासी 24 वर्षीय ललित पुत्र देशराज मंगलवार दोपहर तीन बजे बाइक पर साथी टीनू और हरीश के साथ किसी काम से देवबंद आया था। जब वह गांव वापस लौट रहे थे तो इस दौरान सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर साईंधाम मंदिर के समीप मुजफ्फरनगर की ओर से तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। राहगीरों से सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने ललित को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्राथमिक उपचार के बाद टीनू और हरीश को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस के मुताबिक ललित ने हेलमेट नहीं लगाया था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई होगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश