देवबंद: देश के पहले गृहमंत्री और लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती के उपलक्ष्य में पब्लिक गर्ल्स इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें एकता को राष्ट्र के उत्थान के लिए जरूरी बताया गया।
मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। छात्रा तहरीम, युसरा, शीबा और नशरा ने संयुक्त प्रस्तुति के माध्यम से एकता के महत्व को समझाया। प्रधानाचार्य सबा हसीब सिद्दीकी ने भी एकजुटता के महत्व को बताया। कहा कि हमें आपस में मिलजुल कर प्यार मोहब्बत से रहना चाहिए। क्योंकि सद्भाव और एकता से ही राष्ट्र मजबूत हो सकता है। संचालन जैनब सुंबुल ने किया। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी।
0 Comments