देवबंद: नागल थाना क्षेत्र के गांगनौली में ग्राम समाज की भूमि को लेकर सैनी और अनुसूचित जाति के लोगों के बीच हुए विवाद के मामले में एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति और सैनी महासभा ने बुधवार को सीओ ज्ञापन दिया। जिसमें निष्पक्ष कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।
भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के तहसील अध्यक्ष अंकुर चौधरी और सैनी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष जोगेंद्र सैनी के नेतृत्व में सीओ कार्यालय पहुंचे संगठन के लोगों ने सीओ रविकांत पाराशर को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया है कि बीती 26 सितंबर को गांगनौली में सैनी समाज और एससी समाज के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। जिसमें एससी समाज ने भीम आर्मी संगठन के साथ मिलकर थाने और एसडीएम कार्यालय देवबंद में धरना प्रदर्शन कर एससी एसटी समेत दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराए जाने का दबाव बनाया। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि दबाव में आकर निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की गई तो भाकियू लोकशक्ति और सैनी महासभा मिलकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में संदीप सैनी, विनीत सैनी, सुभाष सैनी, महक सैनी, अजीत सैनी, सागर कुमार, मोनू कुमार, दीपक सैनी, अवनीश सैनी, अक्षय सैनी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments