अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की मांग।

देवबंद: सिविल बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए विधि आयोग में विचाराधीन एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने और मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है।

मंगलवार को सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने संबोधित ज्ञापन एसडीएम दीपक कुमार को सौंपा। इसमें उन्होंने पीएम से अधिवक्ताओं को मूलभूत सुविधाएं दिए जाने, प्रदेश के अधिवक्ताओं को बैठने के लिए स्थायी चैंबर व वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कराए जाने, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं में प्रदेश के अधिवक्ताओं को शामिल कर उन्हें सामूहिक स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने, प्रदेश के सभी राजस्व न्यायालयों में कार्यरत बगैर विधि स्नातक पीठासीन अधिकारियों को विधि स्नातक से संबंधित अध्ययन व उपाधि लिए जाने के लिए कार्रवाई करने, त्याग और समर्पण को देखते हुए अधिवक्ताओं को राज्यसभा एवं विधान परिषद में अधिकाधिक सीट आरक्षित किए जाने सहित अन्य मांगे की हैं। ज्ञापन देने वालों में बालकिशोर त्यागी, आदित्य कुमार, अमित सिंघल, प्रदीप, सुशील कुमार, अशोक, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश