इस्लामिया डिग्री कॉलेज देवबंद में फ्री मेडिकल शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में रोगियों ने उठाया लाभ।

देवबंद: इस्लामिया एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसाइटी के तत्वावधान में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, बेगराजपुर के सहयोग से एक फ्री मेडिकल शिविर एवं दवाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन इस्लामिया डिग्री कॉलेज देवबंद में किया गया।
कैंप के अंतर्गत शुगर, बीपी, स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, आंखों की जांच, त्वचा रोग,नाक, कान, गला रोग की जांच एवं इलाज किया गया। इस कैंप में लगभग 300 रोगियों की जांच की गई‌। जो मरीज गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे उनका डाटा एकत्रित किया गया तथा उनका इलाज सुचारू रूप से सूचीबद्ध चिकित्सालयों में कराया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ. अजीम उल हक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जांच बड़े-बड़े अस्पतालों में होती है, हमें ऐसे कैंपों का अवश्य लाभ लेना चाहिए। शिविर में आने वाले लोगों को मुफ्त दवाई भी उपलब्ध कराई गई तथा भविष्य में इस तरह के स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन होता रहेगा। डॉक्टर ने दर्जनों लोगों एवं छात्र-छात्राओं का हेल्थ चेकअप किया और उन्हें फ्री हेल्थ टिप्स दिए। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि बदलते मौसम में अपना खास ख्याल रखें। इस अवसर पर शहर के गणमान्य एवं स्वास्थ विभाग से जुड़े हुए लोग उपस्थित रहे जिनमें डॉ. हिमांशु, डॉ. प्राची, चौ.ओमपाल, डॉ. अज़ीज़, इम्तनान सिद्दीकी, आसिफ खान, मुकीम अब्बासी, डॉ. सौरभ, उमैर सिद्दीकी, डॉ. हर्षवर्धन आदि लोग उपस्थित रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश