देवबंद: मंदिर में पूजा कर घर लौट रही पूर्व सभासद की पत्नी की बाइक सवार बदमाश सोने की चेन लूटकर ले गए। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
लाजपत नगर कालोनी निवासी पूर्व सभासद राजेंद्र मल्होत्रा की पत्नी शरण मल्होत्रा सोमवार रात दुर्गा कालोनी स्थित मंदिर में पूजा करने गई थी। जब वह पूजा करने के बाद एक महिला संग घर लौट रही थी तो इस दौरान कालोनी के गेट पर हेलमेट लगाए खड़े बाइक सवार बदमाश ने शरण मल्होत्रा के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली और फरार हो गया। महिला के मुताबिक सोने की दो तौला की थी। हालांकि महिला को चेन में डला लाकेट कुछ दूरी पर पड़ा मिला। लोगों ने बताया कि उक्त बदमाश ने शिक्षक नगर कालोनी में भी एक महिला की चेन लूटी। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस की पकड़ में होगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments