गन्ने के खेत में पड़ा मिला दलित व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी।

देवबंद: हाशिमपुरा गांव के गन्ने के खेत में गांव के ही दलित व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। मौके से कुछ सामान पड़ा मिला। जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच में जुट गई है।

मंगलवार को ग्रामीणों से पुलिस को सूचना मिली कि गन्ने के खेत में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। जिसकी पहचान हाशिमपुरा गांव निवासी अनुसूचित जाति के कंवरसैन पुत्र हरपाल (42) के रुप में हुई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस के मुताबिक शव चार से पांच दिन पुराना है। लेकिन उसके परिजनों ने मृतक के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी। वहीं, मौके पर दो कपड़े पड़े मिले, जो किसी महिला के प्रतीत होते हैं। उसी के पास दो नमकीन के खाली पैकेट और एक कोल्ड ड्रिंक की खाली भी बोतल पड़ी मिली। बताया जाता है कि मृतक के सिर पर चोट जैसे निशान भी हैं। दबी जुबान में ग्रामीण कंवरसेन की हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।  
 
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश