जामिया तिब्बिया के तत्वावधान में कासिमपुरा गांव में शिविर लगाकर महिलाओं को दी गई स्तन कैंसर और उस से बचाव की जानकारी।

देवबंद: जामिया तिब्बिया अस्पताल व मैडिकल कालेज द्वारा स्तन कैंसर जानकारी माह के अंतर्गत कासिमपुरा गांव में निश्शुल्क कैंप का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को स्तन कैंसर के लक्षण और बचाव के उपाय सुझाए गए।

कैंप का उद्घाटन कालेज के पूर्व सचिव डा. अनवर सईद ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न योजनाएं चलाई हुई है, जिससे नगर व ग्रामीण क्षेत्रों को काफी प्रोत्साहन मिल रहा है। कैंप इंचार्ज प्रो. निकहत और डा. मिस्बा नईम ने बताया कि भारत सरकार ने एक से 31 अक्टूबर स्तन कैंसर जानकारी माह घोषित कर रखा है। इससे जहां महिलाओं को स्तन कैंसर की रोकथाम की जानकारी प्राप्त हो रही है वहीं, उनमें इसके बचाव के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है। गुलनाज ने महिलाओं को घर पर रहकर स्वयं स्तन कैंसर की प्राथमिक पहचान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्त्रियों को अपने स्तन में हुए किसी भी प्रकार के परिवर्तन को छिपाना नहीं चाहिए। लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए। इस दौरान 150 महिलाओं की जांच कर औषधि दी गई। चिकित्साधीक्षक डा. अहतेशामुलहक सिद्दीकी, डा. मोहम्मद फसीह, शिबली इकबाल, आबिद, मधु, अरशी, अरशी, फरहीन, मोहम्मद हस्सान, अमानुल्ला कुरैशी, साकिब रजा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश