उत्तर प्रदेश वैश्य अग्रवाल ट्रस्ट के तत्वावधान में देवबंद में धूमधाम से निकली महाराजा अग्रेसन की शोभायात्रा, जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ किया गया स्वागत।

देवबंद: महाराजा अग्रसैन जयंती के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश वैश्य अग्रवाल ट्रस्ट के तत्वावधान में नगर में बैंडबाजों व आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
शोभायात्रा का उद्घाटन समाजसेवी अजय मित्तल ने किया। अग्रसेन के रथ के सारथी प्रदीप गुप्ता बने और आरती अमित कंसल द्वारा की गई। दाएं ओर चंवर अमित गर्ग, बाएं ओर चंवर सौरभ गर्ग, मां लक्ष्मी के सारथी अनुज गर्ग और लक्ष्मी की आरती दीपक गर्ग ने की। शोभायात्रा में शामिल महाराजा अग्रसेन, मां कुलदेवी लक्ष्मी और खाटू श्याम की सुंदर झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने समाज से एकजुटता का आह्वान किया। भाजपा नगरध्यक्ष अरुण गुप्ता ने भी विचार रखें। रामलीला भवन से आरंभ हुई शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई जनकपुरी स्थित विष्णु भगवान मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान दून वैली स्कूल के चेयरमैन किशोर गुप्ता, नितिन गुप्ता, अजय सिंघल, रचना कंसल, सिद्धार्थ गुप्ता, डा. लक्ष्य गुप्ता, दीपकराज सिंघल, अश्वनी गर्ग, विशाल गर्ग, गगन मित्तल, सुधीर गर्ग, शिवम गुप्ता, अरुण अग्रवाल, शिवम तायल, राजेश सिंघल, विवेक तायल, अमित तायल, नरेंद्र बंसल, विनय कुच्छल और महाराजा अग्रसेन महिला मंडल से जुड़ी महिलाएं मौजूद रहीं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश