देवबंद: पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी करने के बाद से यति नरसिंहानंद को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है। देवबंद में शुक्रवार को जुमा की नमाज को लेकर प्रमुख मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा।
दारुल उलूम देवबंद की मस्जिद रशीद, मरकजी जामा मस्जिद समेत सभी प्रमुख मस्जिदों व अन्य मुस्लिम क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात रहा। एसपी देहात सागर जैन और एडीएमई अर्चना द्विवेदी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। हालांकि नमाज के बाद कहीं कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ और लोग नमाज पढक़र अपने घरों को लौट गए। जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ रविकांत पराशर, तहसीलदार पुष्पांकर देव, कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार के साथ नगर शांति सुरक्षा समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments