देवबंद: सहकारी गन्ना विकास समिति देवबंद के 11 संचालक पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार को 20 दावेदारों ने अपने नामांकन जमा कराए। देवबंद सर्किल में सात संचालकों का निर्विरोध चुने जाना लगभग तय है।
रेलवे रोड स्थित समिति कार्यालय परिसर में डेलीगेट्स दावेदारों ने नामांकन पत्र भरकर जमा कराए। इनमें अंबेहटा चांद सर्किल से राजकुमार, ऊंचा गांव से डा. उपेंद्र सिंह, तल्हेड़ी बुजुर्ग से रेखा देवी पत्नी अमरनाथ, बन्हेड़ा खास से जनकवीर, बंदरजुड्डा से रजनीश, मिरगपुर से प्रवींद्र कुमार व रणखंडी से बबल सिंह ने पर्चा भरा। उक्त गांवों में केवल एक ही पर्चा खरीदे जाने के चलते इनका निर्विरोध संचालक चुने जाना तय है। वहीं, पनियाली, भायला, कुलसत व बडग़ांव में चुनाव के माध्यम से संचालक चुने जाएंगे। पनियाली सर्किल में रामपाल सिंह, समरपाल व पपिन कुमार, कुलसत में नीटू त्यागी ने एक तथा रीना चौधरी पत्नी राजकुमार ने दो पर्चे भरे। बडग़ांव में सुभाष, जितेंद्र व रोशन तथा भायला में शमशेर व अजय कुमार ने नामांकन पत्र जमा कराए। आगामी 14 तारीख को संचालक पदों के लिए चुनाव होगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments