देवबंद: स्टेट हाईवे पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसा ट्रक को ओवरटेक करने के कारण होना बताया गया है।
सोमवार को मोहल्ला पठानपुरा निवासी 24 वर्षीय शोएब पुत्र शमी अपने मोहल्ला बडजियाउलहक निवासी साथी अब्दुल्ला के साथ बाइक पर सवार होकर नागल की ओर जा रहा था। जब वह हाईवे स्थित साखन नहर के समीप पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक ट्रक से टकरा गया और दोनों सड़क पर दूर जाकर गिरे। बाइक चला रहे शोएब ने हेलमेट नहीं पहना था। जिसके चलते उसके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा अब्दुल्ला मामूली रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भिजवा दिया। जबकि अब्दुल्ला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक के बारे में जानकारी की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments