व्यापार मंडल की युवा इकाई गठित, रविंद्र चौधरी अध्यक्ष और विकास बने महामंत्री।

देवबंद: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में युवा इकाई का गठन करते हुए नए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
सोमवार को केएल जनता इंटर कालेज में हुई बैठक में युवा इकाई के नगराध्यक्ष अध्यक्ष अश्वनी मित्तल ने रविंद्र चौधरी बिट्टू को अध्यक्ष, विकास पुंडीर को महामंत्री व अंशुल वर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। अश्वनी मित्तल ने कहा कि संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपकराज सिंघल व जिलाध्यक्ष शीतल टंडन की संस्तुति पर युवा इकाई की घोषणा की गई है। दीपकराज सिंघल ने कहा कि युवा किसी भी संगठन की रीढ़ होता हैं। नगर महामंत्री सतवीर चौधरी, संयुक्त महामंत्री अमित सोनी व कोषाध्यक्ष वरयाम खान ने भी विचार रखे। संचालन देवीदयाल शर्मा ने किया। संजय गोयल, रविंद्र गांधी, अमित चौधरी, अनुज गर्ग, मुकीम अब्बासी, अजय जाटव, शिवनंदन सिंह, कपिल देव आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश