खस्ताहाल कासिमपुरा रोड़ का पुनर्निर्माण न होने पर अरशद सिद्दीकी ने जताया रोष, लगातार शिकायतों के बावजूद नहीं बन रही सड़क।

देवबंद: समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रचार मंत्री अरशद सिद्दीकी ने कासिमपुर रोड पर ईदगाह और मुस्तफा गार्डन के पास लंबे समय से टूटी सड़क के पुनर्निर्माण ना होने पर रोष जताया है।
उन्होंने कहा है कि यह सड़क अब तालाब का रूप धारण कर चुकी है आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है निरंतर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल, स्कूटी और साइकिल का गुजर मुश्किल हो रहा है।
महिलाएं विशेष रूप से बच्चे इसको लेकर दुविधा में है इस मार्ग पर बड़ी संख्या में धार्मिक एवं आधुनिक शिक्षा के शिक्षण केंद्र हैं. बड़ी संख्या में लोग रह रहे हैं और दो बारात घर भी हैं. स्थानीय लोगों द्वारा उक्त के संबंध में कई बार वीडियो वर्तमान सांसद, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद को प्रेषित की जा चुकी है। मगर कोई भी इस और ध्यान नहीं दे रहा है. एक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दावा करते हैं कि प्रदेश में कहीं भी टूटी सड़क नहीं होनी चाहिए इसके बावजूद जहां विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा से हो वहां यह स्थिति चिंताजनक एवं विचारणीय है।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश