गणित व विज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों को किया पुरस्कृत।

देवबंद: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तरीय गणित व विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

खंड संसाधन केंद्र गुनारसा में आयोजित हुई प्रतियोगिता के प्रथम चरण में बच्चों ने बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिखित उत्तर दिए। दूसरे चरण में 25 छात्र छात्राओं को पांच समूह में विभाजित कर उनके बीच विज्ञान प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता कराई गई। इसमें कुलसत गांव से सावन, खजूरी से शिवांशी, बहादरपुर से लक्की, लालवाला से आरिस, नन्हेड़ा आसा से दीपांशी विजयी रहे। तीसरे व अंतिम चरण में 25 छात्र-छात्राओं से विज्ञान माडल के संबंध मे साक्षात्कार किया गया। इसमें खजूरी से यशस्वी, इमलिया से शिफा, कुरलकी से चाहत, खड़ंजा अहमदपुर से कनिका और डेहरा से अंशुल ने बाजी मारी। खंड शिक्षा अधिकारी डा. संजय डबराल ने प्रतिभागी बच्चों को गणित व विज्ञान किट और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर योगेंद्र मलिक, प्रभात कुमार यादव, शिवकुमार, डा. संजय, शिवेंद्र कुमार, सुशील कुमार, निधि सिंघवाल, शालू आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश