देवबंद: देवबंद रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर बीटेक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र अपनी पिता की इकलौती संतान था। पोस्टमार्टम के बाद रविवार की दोपहर बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बड़गांव थानाक्षेत्र के शेरपुर (जडौदापांडा) गांव निवासी सुरेंद्र त्यागी के पुत्र अमन त्यागी (25) मेरठ के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। रविवार अल-सुबह मेरठ जाने के लिए लगभग 3.10 बजे अमन त्यागी रणखंडी रेलवे फाटक से होकर स्टेशन आ रहा था। इसी दौरान वह दिल्ली से सहारनपुर जा रही नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस को अमन की जेब से मिले दस्तावेज से उसकी पहचान अमन त्यागी पुत्र सुरेंद्र त्यागी निवासी शेरपुर होने पर परिजनों को इसकी सूचना दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही रोते बिखलते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक अमन त्यागी अपने पिता का एकलौता पुत्र था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जीआरपी पुलिस के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments