देवबंद: देवबंद निवासी युवक की हिमाचल प्रदेश के शिमला के गांव नौगली में बस की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। युवक शिमला में कपड़ा बेचने का काम करता था युवक की सूचना पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। शिमला पहुंचे परिवार के लोग पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव लेकर रात करीब 11 बजे तक देवबंद पहुंचेगे जहां देर रात ही गमगीन माहौल युवक को सुपूर्द खाक किया जाएगा।
नगर के मोहल्ला शाहजीलाल निवासी युवक चांद (32) पुत्र सलीम शिमला में कपड़े बेचने का काम करता था। गुरुवार की शाम अपने रूम पर लौटते समय चांद की बाइक रोडवेज बस से टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चांद को शिमला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देवबंद में शाहजीलाल स्थित चांद के आवास पर उसकी असमय मौत की खबर से लोगों का जमावड़ा लग गया पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। चांद अपने पीछे माता पिता के अलावा पत्नी और 3 वर्षीय मासूम बच्ची को छोड़ गया है। चांद की मौत से नगर में गम का माहौल है और बड़ी संख्या सामाजिक और राजनीतिक लोगों का दुख प्रकट करने के लिए मृतक युवक के आवास पर तांता लगा हुआ है।
समीर चौधरी।
0 Comments