देवबंद: प्रसिद्ध शायर डॉ. नवाज देवबंदी ने कहा कि जीवन में शिक्षक की भूमिका सबसे बड़ी होती है। इसलिए बच्चों को चाहिए कि वह गुरुजनों और माता पिता का सम्मान करें।
बृहस्पतिवार को बचीटी स्थित एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. नवाज देवबंदी ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमयी है। शिक्षित हैं तो हर क्षेत्र में तरक्की संभव है। उन्होंने अभिभावकों बेटियों को बेटों के समान शिक्षिक करने का आह्वान किया। पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने अध्यापक को समाज का आईना बताते हुए विद्यार्थियों से मेहनत और लगन के साथ शिक्षा हासिल करने का आह्वान किया। इस दौरान अतिथियों ने पूर्व विधायक स्व. निर्भयपाल शर्मा के नाम से स्कूल में स्थापित की गई कंप्यूटर लैब का उद्घाटन भी किया। विद्यालय प्रबंधक प्रशांत त्यागी ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर मोमिन त्यागी, रजनीश, शिवकुमार त्यागी, साक्षी, नीता, मनीषा, तनवीर आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments