सैयद मोहम्मद वजाहत शाह दिल्ली में "राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड" से सम्मानित।

देवबंद: राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ नई दिल्ली द्वारा आज 5 सितंबर को "शिक्षक दिवस" के अवसर पर बस्ती हज़रत निजामुद्दीन नई दिल्ली स्थित "ग़ालिब अकेडमी" में देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षा के क्षेत्र मे अमूल्य सेवाएं दे रहे 50 अध्यापकों सहित देवबंद के वरिष्ठ अध्यापक एवं लेखक सैयद मोहम्मद वजाहत शाह को राष्ट्रीय उर्दू परुस्कार से सम्मानित किया गया।

बता दें कि मोहम्मद वजाहत शाह गत 30वर्षों से ब्लॉक देवबंद मे उर्दू अध्यापक के रूप मे सेवारत हैं। मोहम्मद वजाहत शाह की उर्दू हिंदी भाषा मे  विभिन्न विषयों पर दस पुस्तकें और देश मे विभिन्न भाषाओं मे प्रकाशित 125 समाचार पत्रों में 1200 के क़रीब लेखों का सफल प्रकाशन हो चूका है। मोहम्मद वजाहत शाह को सम्मानित किए जाने पर डॉक्टर नवाज़ देवबंदी, क़ारी अबुल हसन आज़मी, खंड शिक्षा अधिकारी देवबंद संजय डबराल, मौलाना सालिम अशरफ,पूर्व विधायक माविया अली, मुस्लिम फंड देवबंद प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी, अरविन्द सिंघल, दीपक राज सिंघल, अरुण कुमार अग्रवाल, अहमद खिज़र शाह मसूदी, शमीम मूर्तज़ा फारुक़ी, डॉक्टर डीके जैन, डॉक्टर पियूष सनावर, डॉक्टर रक़शंदा रूही मेहदी, जीशानुल हक़, हरि कृष्ण मल्होत्रा उर्फ़ बग्गु भाई, डॉक्टर अब्दुल अज़ीज़, डॉक्टर शमीम देवबंदी, डॉक्टर सुहैल, अब्दुर रहमान सैफ ने मुबारकबाद पेश की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश