देवबंद: एक माह पूर्व नाबालिग से हुए दुष्कर्म मामले में समाजवादी पार्टी पीडि़ता को आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी। छह सितंबर को सपा का प्रतिनिधिमंडल पीडि़ता के आवास पर पहुंच सहायता राशि प्रदान करेगा।
गत पांच अक्टूबर को एक कालोनी निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि 27 जुलाई को मोहल्ले के ही दो युवकों ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ उस समय दुष्कर्म किया था जब वह उसकी पत्नी और पुत्र हरिद्वार से गंगा जल लेने हरिद्वार गए थे। पिता ने आरोपितों पर उसकी बेटी की अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। यह मामला मीडिया में छाया रहा था। अब सपा पीडि़ता को सहायता राशि दे रही है और छह सितंबर को नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीडि़ता के स्वजन को सहायता राशि का चेक प्रदान करेगा। प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष चौ. अब्दुल वाहिद, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष डा. राजपाल कश्यप, सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक, बेहट विधायक उमर अली खान, पूर्व सांसद फजलुर्रहमान, पूर्व विधायक माविया अली, प्रदेश सचिव मांगेराम कश्यप, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कार्तिकेय राणा और महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी शामिल हैं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments