हनीट्रेप मामले में देवबंद पुलिस ने गैंग के दूसरे सदस्य को किया गिरफ्तार, हाई प्रोफाइल लोगों को फंसाकर ठगी करने का आरोप।

देवबंद: हाईप्रोफाइल लोगों के साथ हनीट्रेप करने के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। गैंग के सरगना को पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसी मामले में एक महिला समेत गैंग के दो और सदस्य अभी पुलिस की पकड़ से बाहर बने हुए हैं।
कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि हनीट्रेप मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है। सात साल से फरार चल रहे गैंग के सरगना शमशेर को गिरफ्तार करने के टीम ने इसी मामले में फरार चल रहे 15 हज़ार के ईनामी दूसरे आरोपी कर्मवीर शर्मा पुत्र जागेराम शर्मा निवासी अजमेरी बस्ती भिवानी रोड जनपद हरियाणा को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि इस मामले में एक महिला समेत दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया जाएगा। 

गौरतलब होगा कि वर्ष 2017 में उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री मौलाना मसूद मदनी को उक्त गैंग ने अपना शिकार बनाया था। गैंग में शामिल एक महिला ने मौलाना मसूद मदनी पर झाडफ़ूंक के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में उस समय एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए हनी ट्रैप का खुलासा किया था।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश