देवबंद: देवबंद के गांव इंदरपुर और तल्हेडी खुर्द को जोड़ने वाली सड़क बारिश के बाद से ही तालाब का रुप लिए हुए। आलम यह है कि ग्रामीणो को ही नहीं तालाब से सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों को भी होकर आने जाने को मजबूर हैं।
देवबंद इंदरपुर मार्ग शासन प्रशासन की उपेक्षा का शिकार हो रहा है। आलम यह हैकि उक्त मार्ग पर जल निकासी का कोई प्रबंध न होने से आमजन सहित स्कूली बच्चें परेशान है। बारिश को हुए दो दिन बीत गए लेकिन तालाब बनी सड़क पर एक से दो फीट तक पानी भरा हुआ है। खेत और सड़क पानी से लबालब भरी होने के चलते इसी पानी से स्कूली बच्चों को खासी परेशानी हो रही है। सड़क में गढ़डे होने के चलते दुर्घटना का भी भय बना रहता है। जबकि दुपहिया वाहन चालकों ने तो मजबूरन 500 मीटर से अधिक दूरी में भरे पानी के चलते दूर के रास्तों से होकर चलने को मजबूर हैं। ग्रामीण मोहकम, बर्मा और सुक्खू ने बताया कि बारिश के दिनों में कई-कई दिनों तक जल भराव होने से संक्रामक बीमारियों का भी भय बना रहता है। उन्होंने शासन प्रशासन से जल निकासी की स्थायी समस्या से निदान कराए जाने की मांग की। एसडीएम अंकूर वर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वह शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments