मौलाना को हनीट्रैप मामले फंसाने वाले 15 हज़ार के ईनामी मुख्य आरोपी को देवबंद पुलिस ने 7 साल बाद किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

देवबंद: हनीट्रैप के मामले ने 7 वर्ष बाद फरार चल रहे वांछित अपराधी को देवबंद पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
शुक्रवार को कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान सीओ रविकांत पाराशर ने बताया कि हनीट्रैप के वांछित आरोपी हरियाणा के अनूपगढ़ जींद निवासी शमशेर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह को पुलिस ने राज्य राजमार्ग-59 स्थित फ्लाईओवर के नीचे पिलर नंबर दो से गिरफ्तार किया है। शासन ने उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में एक महिला ने पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी के भाई व उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री मौलाना मसूद मदनी के विरुद्ध देवबंद कोतवाली में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उस समय मामला दर्ज करते हुए मौलाना मसूद मदनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन जब पुलिस ने इसकी जांच की तो पूरा प्रकरण हनीट्रैप से जुड़ा निकला। खुलासा हुआ था कि उक्त महिला हाईप्रोफाइल लोगों से हनी ट्रैपिंग की जरिये ठगी करती है। पैसे न मिलने पर वह उनके विरुद्ध दुष्कर्म जैसे आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कराकर बाद में उन्हें ब्लैकमेल करती हैं। यह भी पता चला था कि महिला और उसका गैंग कई हाईप्रोफाइल लोगों को शिकार बना चुका है। पुलिस ने पूरे प्रकरण में जाल बिछाया और पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। जबकि हरियाणा के थाना सदर अनूपगढ़ जींद निवासी मुख्य आरोपी शमशेर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह तभी से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश