नगर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाला युवक गिरफ्तार, विशेष समुदाय और सांसद इमरान मसूद पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कोतवाली के बाहर लोगों ने किया हंगामा, देवबंद पुलिस ने उत्तराखंड को आरोपी युवक को पकड़ा, जेल भेजा।

देवबंद: नगर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए असामाजिक तत्व द्वारा वक्फ संशोधन बिल को लेकर विशेष समुदाय और सांसद इमरान मसूद को गंदी गालियां देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिससे गुस्साए लोगों ने कोतवाली पहुंच हंगामा करते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बुधवार की देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुई 36 सेकेंड की एक वीडियो ने नगर का माहौल गर्मा दिया। वीडियो में मोहल्ला कायस्थवाड़ा शिव चौक निवासी युवक अभय टंडन उर्फ तनु टंडन पुत्र सतेंद्र टंडन वक्फ संशोधन बिल को लेकर धर्म विशेष और कांग्रेस के सहारनपुर सांसद इमरान मसूद को भद्दी भद्दी गालियां देते हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो को बड़ी साजिश बताते हुए नगर के मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी चौधरी कलीम पुत्र ताहिर हसन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घटना आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(1)(सी) और 356 के तहत मुकदमा कायम कर लिया। 
नगर का माहौल खराब करने के लिए आरोपी युवक द्वारा की गई हरकत से नाराज काफी संख्या में लोग देर रात कोतवाली पहुंच गए और पुलिस से और आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने गुस्साए लोगों को जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए शांत कर वापस लौटा दिया। लेकिन गुरुवार की सुबह तक आरोपी युवक की गिरफ्तारी न होने पर एक बार फिर गुस्साए लोग कोतवाली पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। जिन्हें कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम ने आरोपी युवक अभय टंडन को को गिरफ्तार कर लिया है। हंगामे के बीच पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर कोतवाली लाई। इसके बाद लोग शांत होकर अपने घरों को लौटे। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा कायम कर उसे जेल भेज दिया गया है। कहा कि माहौल खराब करने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं बुधवार की देर शाम सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर नगर का सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की कोशिश करने वाले युवक ने गुरुवार की सुबह एक बार फिर सोशल मीडिया पर लाइव आकर करीब 15 मिनट तक जमकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। लाइव वीडियो में आरोपी युवक अपने आप को सही ठहराते हुए पुलिसकर्मियों को जमकर गालियां देते हुए सुनाई दे रहा है इतना ही नहीं उसे पकड़ने पर अंजाम भुगतने की भी बात कह रहा है। वीडियो में युवक सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत सपा, बसपा और भाजपा के नेताओं को भी गालियां दे रहा है। युवक अपने आपको हीरो बताते हुए पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगा रहा है।
चर्चा है कि देवबंद पुलिस ने युवक को भगवानपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने से कुछ देर पहले ही आरोपी युवक सोशल मीडिया पर लाइव आया था।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश