रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी पालिका के सफाई निरीक्षक की बाइक चोरी।

            File Photo 
देवबंद: रेलवे स्टेशन के बाहर बाइक खड़ी कर सामने वैष्णो देवी मंदिर वाली गली में सफाई कार्य का निरीक्षण करने गए नगर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पोपिन कुमार का आरोप है कि उन्होंने रेलवे रोड स्थित पुलिस चौकी पर इसकी की तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें जीआरपी के पास जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा। जब वह जीआरपी के पास पहुंचे तो उन्होंने क्षेत्र की चौकी में शिकायत दर्ज कराने की बात कही। आरोप लगाया कि पुलिस मामले में कुछ नहीं कर रही है। सफाई निरीक्षक ने उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश