मांगों को लेकर किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर दिया धरना।

देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (महाशक्ति) ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

एसडीएम अंकुर वर्मा को दिए ज्ञापन में चीनी मिलों से गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिनों के भीतर दिलवाने, कुरड़ी, भायला, बढेड़ी व जखवाला आदि गांवों में किसानों के ट्यूबवैलों से हुई मोटर चोरी की घटनाओं के मामले में कार्रवाई कराने, फसलों के नुकसान को रोकने के लिए बेहसहारा पशुओं को गोशालाओं में छुड़वाए जाने, रोहाना टोल प्लाजा से छह किमी की परिधि में आने वाले गांव बाबूपुर नगलीनूर को टोल टैक्स से मुक्त किए जाने, स्टेट हाइवे स्थित सर्विस रोड पर अधूरे नाला निर्माण कार्य को पूरा कराने, बरसात में क्षतिग्रस्त हुए लिंक मार्गों की मरम्मत कराने, नागल बस स्टैंड पर फ्लाईओवर का निर्माण कराने, कुरड़ी-घ्याना मार्ग पर स्थित तालाब की सफाई कराने, कुरड़ी गांव में क्रय, विक्रय केंद्र पर व्यवस्था दुरुस्त कराने आदि मांगें की गईं। इस मौके पर यूनियन के पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष प्रियदीप त्यागी, जिलाध्यक्ष गोपाल त्यागी, तहसील अध्यक्ष अरविंद कुमार, निर्दोष त्यागी, राहुल त्यागी, हिमांशु चौधरी, रमेश राणा, रविंद्र राणा, अरविंद त्यागी व प्रदीप आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश