देवबंद: एसडीएम कार्यालय के बाहर खड़ी संग्रह अमीन की बाइक से डेढ़ लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई। पुलिस ने अमीन की तहरीर पर सीसीटीवी कंघालते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के गांव थीतकी निवासी तौसीफ अहमद देवबंद तहसील में संग्रह अमीन के पद पर है। तौसीफ के मुताबिक मंगलवार को वह रेलवे रोड स्थित एसबीआई की शाखा में पैसे जमा कराने गया था। उसकी बाइक की डिग्गी में डेढ़ लाख रुपये की नकदी और सरकारी कागजात रखे हुए थे। इसी दौरान उसे कुछ काम याद आ गया और वह हाईवे स्थित एसडीएम कार्यालय चला गया। जहां पर उसने बाइक बाहर खड़ी कर दी और वह भीतर चला गया। अमीन के मुताबिक इसी दौरान अज्ञात चोरों ने बाइक की डिग्गी का ताला तोड़ते हुए उसमें रखी नकदी और सरकारी कागज चोरी कर लिए। इंस्पेक्टर संजीव कुमार का कहना है कि अमीन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments