सरकार की नई पेंशन योजना का सीएचसी कर्मियों ने काली पट्टी बांध किया विरोध, पुरानी पेंशन बहाली की मांग।

देवबंद: केंद्र सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू की गई नई एकीकृत पेंशन योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। मंगलवार को देवबंद सीएचसी में फार्मासिस्ट कर्मियों ने हाथ पर काली पट्टी बांध योजना का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
चीफ फार्मासिस्ट पूरण सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की इस नई योजना में बेहद खामियां है। इससे कर्मचारी संतुष्ट नहीं है। कर्मचारियों को वही पुरानी पेंशन चाहिए, जिसमें उनके हित हैं। नरेश कुमार ने कहा कि इस नई योजना में ग्रेच्युटी का बहुत नुकसान होगा। कई विभागों में कर्मचारियों के सेवा के 25 साल पूरे नहीं होंगे तो उन्हें वित्तीय नुकसान भुगतना पड़ेगा। सरकार इस योजना पर पुनर्विचार करे और पुरानी पेंशन को बहाल करने की तरफ कदम उठाए। पंकज कुमार ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया जाता तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश