बन्हेड़ा गांव के एससी समाज के लोगों ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन, एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग।

देवबंद: बन्हेड़ा गांव के अनुसूचित जाति के लोगों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने ग्राम प्रधान पर अनुसूचित समाज के लिए छोड़ी गई जमीन पर अपने चहेतों को पट्टे आवंटित करने के प्रयास का आरोप लगाया। मामले में उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

सोमवार को बन्हेड़ा के अनुसूचित समाज के लोग भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन करते हुए एसडीएम अंकुर वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि हाल ही में चकबंदी प्रक्रिया के दौरान करीब साढ़े छह बीघा भूमि अनुसूचित समाज के लिए छोड़ी गई थी। ताकि उक्त भूमि पर सामाजिक व धार्मिक कार्य किए जा सकें। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान राव शारिक उक्त भूमि पर अपने चहेते लोगों के पट्टे काटने की तैयारी में है, जो सरासर अन्याय है। यदि ऐसा हुआ तो समाज के लोग बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे। उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग रखी। एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर वापस लौटाया। उधर, ग्राम प्रधान राव शारिक का कहना है कि षड्यंत्र के तहत उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे है। उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश