देवबंद पहुंच कर सांसद इमरान मसूद ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्याएं, समाधान के लिए अधिकारियों से की वार्ता।

देवबंद: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद सोमवार को देवबंद पहुंचे। उन्होंने यहां डाकबंगले पर जनसमस्याएं सुनी। समस्याओं के निराकरण को लेकर उन्होंने अधिकारियों से वार्ता की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

डाकबंगले पर पहुंचे सांसद इमरान मसूद व एमएलसी शाहनवाज खान का लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। दूर दराज से आए लोगों ने सांसद के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। पुलिस, राजस्व विभाग, ऊर्जा निगम, आपूर्ति विभाग आदि विभागों से संबंधित समस्याओं से सांसद को रूबरू कराया गया। सांसद ने समस्याओं से संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता की और त्वरित निस्तारण करने को कहा। जनसमस्याएं सुनने के बाद इमरान मसूद ने कहा कि जनता का शोषण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बोलें कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है तो वह उनसे संपर्क करें। बताया कि वह प्रत्येक माह के दूसरे सप्ताह लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान कराएंगे। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप राणा, प्रदेश सचिव राहत खलील, नगराध्यक्ष तंजीम सिद्दीकी, डा. रागिब अंजुम, वरिष्ठ नेता साद सिद्दीकी, हंस कुमार, मुकेश कश्यप, अहमद अली, शहजाद उस्मानी, प्रदीप चौधरी, अनवार सिद्दीकी, पप्पू गौड़, सभासद सैयद हारिस, माज नबी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश