परिवहन अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार व धक्का मुक्की करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

देवबंद: खनन माफियाओं द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारी के साथ किए गए अभद्र व्यवहार व धक्का मुक्की के मामले में पुलिस ने आखिरकार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित अधिकारी पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

स्टेट हाईवे 59 पर एक सप्ताह पूर्व परिवहन अधिकारी विशाल शुक्ला चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहे अवैध खनन के ओवरलोड ट्रक को रोकने पर ट्रक के पीछे चल रहे बोलेरो कार सवार दो लोगों ने अधिकारी के साथ जमकर अभद्रता और धक्का मुक्की की थी। इतना ही नहीं उक्त लोगों ने अधिकारी कार से नीचे खींचने का भी प्रयास किया था जिसके बाद परिवहन अधिकारी अपनी जान बचाकर मौके से भाग गए थे। स्टेट हाईवे पर हुए इस पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। जिसके बाद पीड़ित परिवहन अधिकारी शुक्ला ने पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी थी। रविवार को इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि मामले में मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी सचिन और इसी थाना क्षेत्र के मखियाली गांव निवासी नौशाद चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश