देवबंद: मेरठ विजिलेंस टीम ने देवबंद में सीओ चकबंदी को 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की टीम चकबंदी अधिकारी को अरेस्ट कर देवबंद थाने लाई, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की यूनिट सतर्कता अधिष्ठान विजिलेंस (मेरठ सेक्टर) की एसपी इंदु सिद्धार्थ के नेतृत्व में टीम ने चकबंदी सीओ धर्मदेव को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है।
देवबंद क्षेत्र के गांव बनेड़ा खास निवासी किसान मोहर्रम अली से जिला चकबंदी अधिकारी धर्म देव ने 50 हज़ार की रिश्वत भूमिधरी के आदेश करने के लिए मांगी थी। किसान का आरोप है कि इससे पहले भी उसने कई बार धर्मदेव को रिश्वत के रूप में पैसे दिए। लेकिन अब उसकी मांग से तंग आ चुका था। उसने विजिलेंस की टीम से संपर्क किया।
बुधवार को 50 हज़ार रिश्वत देनी थी। विजिलेंस की टीम एसपी विजिलेंस इंदू सिद्धार्थ के नेतृत्व में देवबंद के मंगलौर चौकी के निकट चकबंदी ऑफिस पहुंची। वहां पर जैसे ही किसान ने 50 हज़ार की रिश्वत जिला चकबंदी अधिकारी को दी। उसी समय विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। हालांकि इस दौरान धर्मदेव ने विजिलेंस टीम को गुमराह करने का पूरा प्रयास किया। लेकिन सभी साक्ष्य होने के चलते टीम ने सीओ को दबोच लिया और कोतवाली ले आई। एसपी इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि सीओ के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।
जिला चकबंदी अधिकारी धर्मदेव की गिरफ्तारी के बाद कई किसानों ने बताया कि धर्मदेव ने जमीन संबंधित मामलों मैं रिश्वतखोरी की हद कर रखी थी। उसकी प्रताड़ना से अनेक किसान बेहद दुखी हुए परेशान थे।
समीर चौधरी।
0 Comments