देवबंद: दून हिल्स एकेडमी के बच्चों ने सहारनपुर में हुई अबेकस और पहाड़े सुनाओ प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। शनिवार को स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
दून हिल्स एकेडमी में डायरेक्टर तनुराज वर्मा ने बताया कि ब्रेन बुस्टेबल एकेडमी द्वारा सहारनपुर के ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल में अबेकस और गणित के पहाड़े सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। अबेकस में उनके स्कूल की कक्षा छह की छात्रा आराध्या शर्मा ने द्वितीय और यशिता राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कक्षा बारह के छात्र रेशव ने पहाड़े सुनाओ प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम चमकाया। स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाचार्या डा. अंजली वर्मा ने बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments