विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू पथिक ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन।

देवबंद:भारतीय किसान यूनियन (पथिक) ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा।

शनिवार को संगठन के अध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गन्ना मूल्य 500 रुपये क्विंटल घोषित करने, किसानों का बैंकों से लिया गया 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने, वृद्धावस्था पेंशन एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने, किसान सम्मान निधि की राशि को छह हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये वार्षिक करने और सभी फसल बेचने के लिए एमएसपी को गारंटी कानून बनाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी, मंडल अध्यक्ष शेर सिंह, प्रदेश महासचिव पिरथी सिंह, राव नौशाद, सतीश कुमार, सुरेंद्र सिंह, नरेश कुमार व ओमवीर सिंह आदि शामिल रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश