मजनूवाला रोड पर बुलेट और ई रिक्शा की भिड़ंत में तीन घायल।

देवबंद: नगर के मजनूवाला रोड पर देर रात बुलेट और ई रिक्शा की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार की देर रात करीब दस बजे रेलवे रोड स्थित लाजपत नगर कालोनी निवासी आकाश पुत्र विनोद बुलेट बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। जैसे ही वह मजनूवाला रोड पर पहुंचा तो सामने से आ रहे ई रिक्शा से उसकी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार आकाश, समेत ई-रिक्शा चालक गोविंद और उसमें सवार प्रदीप घायल हो गए। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश