प्रसिद्ध लेखक शांतनु गुप्ता ने छात्रों को दिए टिप्स, दून वैली स्कूल में हुआ सत्र का आयोजन।

देवबंद: दून वैली पब्लिक स्कूल में प्रसिद्ध लेखक एवं राजनीतिक विश्लेषक शांतनु गुप्ता के प्रेरणादायक सत्र का आयोजन हुआ। उन्होंने स्किल आधारित शिक्षा को वर्तमान में सफलता की कुंजी बताया।
बुधवार को स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शांतनु गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य समझते हुए अपने अपने स्तर से राष्ट्र उत्थान में योगदान देना चाहिए। उन्होंने स्किल आधारित शिक्षा को आज के युग मे सफलता की कुंजी बताया और छात्रों से किताबी ज्ञान हासिल करने के साथ ही प्रयोगात्मक होने की अपील की। विद्यालय के प्रशासक अनुराग सिंघल ने छात्र-छात्राओं से कड़ी मेहनत कर लक्ष्य साधने का आह्वान किया। प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने उपस्थित अतिथियों का आभार जताते हुए उन्हें अभिनन्दन पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालन आराध्या, अफीफा तथा काव्या ने किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश