ट्रक मालिकों की एसडीएम को ज्ञापन देकर अवैध खनन लदी गाडिय़ों पर रोक लगाने की मांग।

देवबंद: खनन और अवैध खनिज से भरी गाडिय़ों पर रोक लगाने की मांग को लेकर गुरुवार को ट्रक मालिकों ने एसडीएम अंकुर वर्मा को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में ट्रक मालिकों ने कहा कि बिना रायल्टी और बिना ट्रांजिट पास के अवैध खनिज सामग्री से लदी गाडिय़ों धड़ल्ले से चल रही है। यह गाडिय़ां देवबंद, नागल, बडग़ांव और तल्हेड़ी आदि में उतारी जा रही हैं। इससे जहां सरकार को राजस्व की हानि हो रही है, वहीं, ट्रक मालिकों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है और उनके वाहन भी अब बिकने की कगार पर हैं। ट्रक मालिकों ने एसडीएम से अवैध खनन पर रोक लगाने और इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में ट्रक मालिक संजय चौधरी, बाबू त्यागी, मनित सेठ, नाहर सेठ, सूरजपाल, अंकित त्यागी, अमन आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश