पेट्रोल पंप के बराबर में पड़ा मिला व्यक्ति का शव, शिनाख्त नहीं हुई।

देवबंद: हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के समीप खाली प्लाट में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास कराए। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। 

रविवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि राज्य राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के बराबर में खाली पड़े प्लाट में किसी व्यक्ति का शव पड़ा है। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर लोगों से उसकी पहचान के प्रयास कराए। लेकिन किसी ने भी उसकी शिनाख्त नहीं की। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र 65 वर्ष के आसपास है। उसके पास से कुछ भी ऐसा नहीं मिला। जिससे उसकी पहचान हो सके। शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश