देवबंद पुलिस ने स्कूल बस पर हमले के एक और आरोपी को पकड़ा, भेजा जेल।

देवबंद: स्कूल बस पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक और वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ कर जेल भिजवा चुकी है।

तीन दिन पूर्व गांव मकबरा के समीप सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस पर बुलेट व बाइक सवार लोगों ने मकबरा गांव के समीप उस समय फायरिंग कर दी थी जब छुट्टी के बाद बच्चों को छोडऩे दीवालहेड़ी गांव जा रही थी। फायरिंग में बच्चे बाल बाल बच गए थे। इस मामले में बस ड्राइवर रवि कुमार ने एक नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने मामले के नामजद आरोपित 14 वर्षीय किशोर को रविवार को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया था। वहीं, सोमवार को पुलिस ने एक अन्य वांछित आरोपी विशु उपाध्याय को मकबरा की पुलिया से गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपित विशु सरसावा थाना क्षेत्र अभिषेक नगर का रहने वाला है। आरोपित के पास से एक तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किए गए है। अन्य फरार आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश