12 करोड़ की लागत से होगा देवबंद के मण्केश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण, भूमि पूजन कर राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया कार्य का शुभारंभ।

देवबंद: नगर का ऐतिहासिक सिद्ध पीठ श्री मण्केश्वर महादेव मंदिर अब बेहद खूबसूरत रूप में नजर आएगा। प्रदेश की योगी सरकार ने मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु पर्यटन विभाग से 12 करोड़ 17 लाख 62 हजार रुपये की मंजूरी दी है। पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने गांव मानकी पहुंच भूमि पूजन और कार्य का शुभारंभ किया।
बुधवार को आयोजित हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने बताया कि उक्त धनराशि से मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ ही एक सरोवर और श्रद्धालुओं के लिए दो हाल एवं शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जहां पिछले कार्यकाल में पर्यटन विभाग से गांव मिरगपुर स्थित सिद्धपीठ बाबा फकीरा दास की तपोस्थली में 50 लाख रुपये से अधिक का कार्य कराया गया था। वहीं, अब देवबंद विधानसभा क्षेत्र में राधा नवरंगी लाल की तपोस्थली राधा वल्लभ मंदिर में छह करोड़ रुपये से मंदिर का सौंदर्यीकरण और जड़ौदा पांडा में स्वामी नारायण दास की तपोस्थली पर नौ करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाएगा। इन तीनों योजनाओं में कुल 28 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस मौके पर दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौ. परविंदर और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, अर्जुन प्रधान मिरगपुर, नेत्रपाल प्रधान, डा. अजीत सिंह, विजंद्र सिंह, पदम सिंह, मास्टर यशपाल और मास्टर कुंवरपाल सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश